Saraikela. सोनाराम बोदरा ने शुक्रवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बोदरा का मुकाबला झामुमो प्रत्याशी पूर्व दशरथ गागराई से होगा. खरसावां उन 43 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है जहां 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो शुक्रवार को खत्म हो जाएगी. झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में – 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. पहले चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार तक 433 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गयी है और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
Kharsawan Nomination ‘Sonaram’: सोनाराम बोदरा ने खरसावां से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया, झामुमो के दशरथ गागराई से होगा मुकाबला
Related tags :