कोल्हान डीआईजी ने बैठक कर नक्सलवाद और अपराध पर अंकुश लगाने सहित जमीन अतिक्रमण मामले की समीक्षा कर दिया करवाई का निर्देश ।
कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह द्वारा जमीन अतिक्रमण के मामले सहित अपराध और नक्सलवाद के नाक में नकेल डालने एवं मामले को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर मे तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने
जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन समेत तमाम पुलिस
अफसरों के साथ जमशेदपुर के सर्किट हाउस में अहम बैठकर कई मामलों में कार्यों की जानकारी ली । बैठक में कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपराध और नक्सलवाद कोअलग अलग तरीके से निपटने को लेकर तैयारी की जानी चाहिए.इसको लेकर कोल्हान के डीआईजी द्वारा अधिकारियों को कुछ टिप्स भी दिए गए हैं। डीआईजी राजीव रंजन सिंह द्वारा
कोरोना काल के दौरान पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए पुलिसकर्मियों को मनोबल बढ़ाया गया और साथ ही साथ रिपोर्ट लिया गया कि कितने पुलिस के जवान और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, और उनके बेहतर इलाज के इंतजाम के विषय में भी जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद मीडिया से बात
करते हुए डीआईजी ने कहा कि स्थिति पहले से बेहतर हो रही है।
और पुलिस के जवान और अधिकारी ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं। करोना महामारी के दौरान सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने समेत कई अन्य दिशा-निर्देश भी दिए गए । वही दूसरी ओर जमशेदपुर में जमीन के होने वाले अतिक्रमण को भी गंभीरता से लेते हुए
राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में किए जा रहे हैं जमीन संबंधित जांच को भी अधिकारियों से बात कर जांच एवं कार्यों की समीक्षा की की गई।जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को जमीन संबंधित जांच का जांच का जिम्मा दिया गया है. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को इस जांच को शीघ्र तत्काल पूरा करने को कहा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू रॉय द्वारा राज्य सरकार से मांग की थी कि जमशेदपुर में हुए जमीन
अतिक्रमण और राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा किए गए जमीन
दखल की पूरी जांच कर मामले ने करवाई की मांग की थी।
ए के मिश्र
कोल्हान डीआईजी ने बैठक कर नक्सलवाद और अपराध पर अंकुश लगाने सहित जमीन अतिक्रमण मामले की समीक्षा कर दिया करवाई का निर्देश ।
Related tags :