कोल्हान के कोलाहल में अब किसकी बारी? कोल्हान पर पुलिस मुख्यालय की पैनी निगाहें
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा लगातार अपराध एवं अवैध कारोबार सहित अधिकारियों की क्रियाकलाप और गतिविधियों पर नजर और निगाह रखने के दौरान 2 पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी गई है। जिससे पूरे कोल्हान में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब अगली बारी किसकी ? सरायकेला- खरसावां जिले में स्क्रैप टाॅल, ब्राउन शुगर, नशा के अवैध कारोबार तथा अपराध चोरी डकैती हत्या छिनतई की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आमदा ओपी प्रभारी और चांडिल प्रभारी के निलंबन का गाज गिरने से जहां पदाधिकारियों में बेचैनी छाया हुआ है, वहीं सभी पदाधिकारी सकते में है और एक दूसरे को शक की निगाहों से देख रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अगला टारगेट सरायकेला-खरसावां जिले से ही किसी पदाधिकारी पर गाज गिर सकती है। चर्चाओं के अनुसार पूरे राज्य में सरायकेला-खरसावां जिला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पदाधिकारियों पर गाज गिरने के बाद पुनः अब किसकी बारी से ऐसा सभी आपस में चर्चा करते सुने जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही एक और विकेट गिरने वाला है। वह विकेट किसकी बारी के रूप में होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
ए के मिश्र।