विमान की ली गयी तलाशी, फिर जाने दिया गया, एक यात्री से पूछताछ
कोलकाता. बम की अफवाह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर शुक्रवार को अफरातफरी मच गयी. कोलकाता से पुणे जा रही फ्लाइट को रोक कर सीआइएसएफ ने पहले तलाशी ली, फिर जाने दिया.
फिलहाल सीआइएसएफ के जवान एक यात्री से पूछताछ कर रहे हैं. घटना के वक्त विमान में करीब 100 यात्री थे. विमान जब रनवे से उड़ान भरने जा रहा था, उसी वक्त विमान में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद विमान को रनवे पर ही रोका गया और यात्रियों को उतार कर विमान की तलाशी लेने के साथ उनके सामान की भी तलाशी ली गयी.
विमान बागडोगरा से कोलकाता आया था, भुवनेश्वर होते हुए पुणे जाने वाला था
विमान बागडोगरा से कोलकाता आया था. इसके बाद वह भुवनेश्वर होते हुए पुणे जाने वाला था. कोलकाता में लंबे समय तक यात्रियों के सामान की तलाशी होने से नाराज एक यात्री योगेश भोंसले ने टिप्पणी की.
बताया जाता है कि जब उसके बैग की तलाशी ली जा रही थी, तो उसने कहा कि उसके बैग में बम है. इसके बाद सीआइएसएफ जवानों ने उसे रोक कर पूछताछ शुरू कर दी. इसके साथ ही विमान के अंदर यात्रियों को उतार कर बम स्कवाड व सीआइएसएफ के अधिकारियों ने जांच शुरू की. बाद में विस्फोटक जैसा कुछ नहीं मिलने पर विमान को रवाना कर दिया गया.