Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur Weather: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘लो डिप्रेशन’, कोल्हान में आज और कल बारिश के आसार, 19 से साफ हो जाएगा मौसम

Jamshedpur. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन का असर कोल्हान समेत झारखंड में दिख रहा है. कहीं काले बादल छाए हुए हैं, तो कहीं बारिश हो रही है. 17 और 18 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल में बारिश के आसार हैं. इसके बाद लो डिप्रेशन के कमजोर होने की वजह से 19 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा. मौसम केंद्र रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि झारखंड में पिछले कुछ दिनों से दोपहर और उसके बाद से मौसम का मिजाज बदल रहा है और रांची समेत अन्य क्षेत्रों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल रही है. इसकी वजह ये है कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन बना हुआ है. इससे बंगाल की खाड़ी से झारखंड में नमी आ रही है. यही कारण है कि इसका असर राज्य में दिख रहा है. कहीं-कहीं बादल दिख रहे हैं, तो कहीं बारिश हो रही है. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो डिप्रेशन के कमजोर होते ही 19 अक्टूबर से मौसम साफ होने का अनुमान है. 22 अक्टूबर तक बारिश थम जाएगी. मौसम शुष्क रहेगा. मौसम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now