पटना. बिहार पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी थी. जीतन सहनी (70) की सोमवार रात दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी.
दरभंगा पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘आरोपी की पहचान सुपौल बाजार इलाके के निवासी काजिम अंसारी (40) के रूप में हुई है. इसी इलाके में पूर्व मंत्री का पैतृक घर भी स्थित है. अंसारी ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है.
पुलिस के अनुसार, अंसारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपनी जमीन का एक टुकड़ा गिरवी रखकर सहनी के पिता से 1.5 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वह पैसे लौटा नहीं पाने के कारण इस भूखंड को वापस नहीं ले पा रहा था.
इससे पहले, दिन में पुलिस ने जीतन सहनी की हत्या की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए अंसारी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया था.
पुलिस ने कहा था, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला है कि इन चार लोगों ने 15 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे जीतन सहनी के घर में प्रवेश किया था और वे कुछ देर बाद वापस लौट गए थे.