Bihar NewsBreaking NewsCrime NewsSlider

Muharram : अररिया में जुलूस के दौरान हाइवोल्टेज तार के संपर्क में आया तजिया, करंट से 14 लोग झुलसे

अररिया. बिहार के अररिया जिले में बुधवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से करीब 14 लोग झुलस गए. पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. अररिया पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब मुहर्रम जुलूस पिपरा बिजवाड़ा इलाके में एक खुले मैदान से गुजर रहा था कि तभी ताजिया का एक हिस्सा बिजली की हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया, जिससे जुलूस में शामिल करीब 14 लोग झुलस गए.

बयान के मुताबिक, गंभीर रूप से झुलसे आठ लोगों को अररिया जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बाकी घायलों को पलासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल के बाद छुट्टी दे दी गई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now