चाईबासा.स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी सी एम सी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल का शुभारंभ हुआ. मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास का साधन है. ऑलराउंडर बनना आज के समय की मांग है. बच्चे अपना लक्ष्य ऊंचा रखें. कार्यक्रम के पर्यवेक्षक पी के भुइयां (प्रिंसिपल डीएवी नोवामुणडी )ने खेलों के शुभारंभ की घोषणा की. संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डीएवी सिजुआ, बरोरा ,सी एफ आर आई , बिष्टुपुर, जामाडोबा, नोवामुंडी, महुदा और एस जे डीएवी के कुल 283 प्रतिभागियों ने शतरंज, योग और ताइक्वांडो में भाग लिया.
Related tags :