नए सत्र के लिए जन सहयोग से सज धज कर सुरक्षित हुआ आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय: विकास सिंह ।
मानगो उलीडीह क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ था l कुछ वर्ष पूर्व स्थानीय लोगों के सहयोग से विद्यालय को पुनः आरंभ किया गया । विद्यालय की जो भवन की स्थिति थी उसे बच्चे पढ़ने आना नहीं चाहते थे समिति के सदस्यों ने घूम घूम कर जागरूकता चलाकर बच्चों को विद्यालय में दाखिला कराया। कोविड-19 के कारण 2 वर्ष विद्यालय पूरी तरह पुनः बंद हो गया । विद्यालय चारों ओर से खुला रहने के कारण मवेशी ,लावारिस जानवर एवं असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा विद्यालय के प्रांगण में हमेशा लगा रहता था। जिससे विद्यालय सुरक्षित नहीं था । आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय समिति के सदस्यों ने सुनिश्चित किया कि अपने आर्थिक सहयोग से विद्यालय की घेराबंदी की जाएगी लोहे का ग्रिल लगाकर विद्यालय को सुरक्षित किया जाएगा। जिससे अभिभावकगण अपने बच्चे को बिना चिंता किए विद्यालय आसानी से भेज सकें । समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर आर्थिक सहयोग किया जिससे विद्यालय नए सत्र के लिए सज धज कर पूरी तरह तैयार हो गया । विगत वर्ष दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम आने के बाद लोगों का भरोसा विद्यालय के प्रति बढ़ा । विद्यालय समिति के सदस्य प्रत्येक महीना अपने आर्थिक सहयोग से शिक्षक और शिक्षिकागण का मासिक वेतन का भुगतान करते हैं। समिति के सदस्य विकास सिंह ने बताया की आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय पूरे मानगो का धरोहर है और इस धरोहर को किसी भी हाल में बंद नहीं होने दिया जाएगा। आज नए सत्र की तैयारी में मुख्य रूप से विकास सिंह,सोमेश्वर मुर्मु, कैलाश बीरूवा, घनश्याम शर्मा ,सुरेंद्र प्रसाद ,संतोष गोराई, सरजू भासके, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related tags :