Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

NEET UG Paper Leak : धनबाद में सीबीआइ की दबिश, तालाब से सीमेंट की बोरी में रखे गये कई मोबाइल जब्त, दो लोग हिरासत में

Dhanbad. नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में पटना की सीबीआइ टीम ने शुक्रवार की सुबह धनबाद में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. जांच एजेंसी ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों की निशानदेही पर सीबीआइ टीम सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित भाटबांध तालाब पहुंची. एनडीआरएफ टीम के आने में विलंब होने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब से करीब एक दर्जन से अधिक क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद किया गया. सभी मोबाइल सीमेंट की एक बोरी में रखकर फेंके गये थे.

बोरी में इंसुलेटेड वायर भी रखे हुए थे, ताकि बाेरी तालाब के तल में बैठ जाये. खोजबीन तीन घंटे तक चली. कार्रवाई में सीबीआइ पटना व धनबाद के अधिकारी शामिल थे. वहीं सामान की बरामदगी में सुदामडीह पुलिस ने सहयोग किया. तालाब से बरामद बोरे में एक दर्जन से अधिक मोबाइल व दो इंसुलेटर थे. इनमें दो आइफोन के अलावा कई अन्य कंपनियों के मोबाइल थे. कार्रवाई के दौरान सीबीआइ के अधिकारियों ने इस विषय में कुछ भी कहने से इंकार किया. मोबाइल बरामद करने के बाद सीबीआइ टीम ने स्थानीय गोताखोरों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now