Jamshedpur. :दलमा इको सेंसेटिव जोन के लिए मास्टर प्लान बनाने की दिशा में कार्रवाई तेज हो गयी है. जोन के अंतर्गत आने वाले मकानों एवं प्रतिष्ठानों को झारखंड सरकार के वन, पार्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने नोटिस भेजा है. करीब 250 से अधिक मकानों व प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा गया है. साथ ही उन्हें 7 अगस्त से 17 अगस्त के बीच वन विभाग के कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है. जमशेदपुर वन प्रमंडल सह उप वन संरक्षक सह क्षेत्र
निदेशक सबा आलम अंसारी ने बताया कि दलमा इको सेसेंटिव जोन में 250 से अधिक मकानों व प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है. पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत नोटिस की सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी. नोटिस में कहा गया है कि दलमा इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के तहत सुनवाई होगी.