Crime NewsNational NewsSlider

Odisha News: ब्रह्मपुर में ‘आम की गुठली का दलिया’ खाना पड़ गया महंगा, दो लोगों की मौत, छह की स्थिति गंभीर

Brahmpur ओडिशा के कंधमाल जिले में कथित तौर पर आम की गुठली से बना दलिया खा लेने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य बीमार हो गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दारिंगबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मंडीपांका गांव से आम की गुठली का बना दलिया खाने के संबंध में सूचना मिली है. यह दलिया दूध या पानी में उबालकर बनाया जाता है. गदापुर की सरपंच कुमारी मलिक ने बताया कि दो महिलाओं में से एक की बृहस्पतिवार रात गजपति जिले के मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई.

पंचायत सदस्य ने बताया कि एक अन्य महिला को भी बीमार पड़ने के बाद शुक्रवार सुबह एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुब्रत दास ने बताया कि कथित तौर पर दलिया खाने से बीमार पड़े छह अन्य लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है. उन्होंने कहा, ‘सभी छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमें संदेह है कि वे भोजन विषाक्तता के कारण बीमार हुए हैं। जांच पूरी होने के बाद बीमारी का सही कारण पता चल पाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now