National NewsSlider

Odisha News: हाथियों के उपद्रव से परेशान ग्रामीणों ने फॉरेस्टर को बनाया बंधक, काफी मान-मनौव्वल के बाद छोड़ा, देवगढ़ जिला के कुंधेईगोल की घटना

Rourkela. हाथियों के उपद्रव पर वन विभाग की टीम के लगाम लगाने में विफल रहने से नाराज ग्रामीणों द्वारा फॉरेस्टर को पेड़ से बांधने की घटना अंचल में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह घटना देवगढ़ जिला के कुंधेईगोला थाना अंतर्गत भेलीकुदर गांव की है. शुक्रवार देर रात 10 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया था. इस झुंड ने धान की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया था. सूचना पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन हाथियों को खदेड़ने में विफल रहे. इससे आक्रोशित लोगों ने फॉरेस्टर धबील बेहेरा को पेड़ से बांध दिया. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे रियामाल रेंजर व देवगढ़ फॉरेस्ट डिवीजन के एसीएफ ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. तब जाकर ग्रामीणों ने फॉरेस्टर को छोड़ा. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now