Barwadih. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार शाम चार बजे खिचड़ी खाने से 61 छात्राएं (छठी से 11वीं कक्षा तक) बीमार हो गयीं. छात्राओं को उल्टी-दस्त होने लगी. सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने एंबुलेंस बुला कर सभी बीमार छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डाॅ क्षितिज राज ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. छात्राओं ने उन्हें बताया कि खिचड़ी में छिपकली गिरी हुई थी. यह जानकारी होने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें वही खिचड़ी खाने को दी गयी. इस वजह से सभी बच्चियों को पेट दर्द के बाद उल्टी, दस्त होने लगी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. इस संबंध में वार्डेन सविता कुमार ने कुछ भी कहने से इंकार किया है.
Palamu News: छिपकिली गिरी खिचड़ी खाने से 61 छात्राएं बीमार, बरवाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला
Related tags :