jamshedpur.विमान हादसे में मारे गये पटना के इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु आनंद के भाई किशोर आनंद ने एक शिकायत अलकेमिस्ट एविएशन के मालिक मृणाल कांति पाल के खिलाफ नीमडीह थाने शिकायत दर्ज करायी है. इससे पहले इसी हादसे को लेकर ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप के पिता की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. किशोर आनंद ने अपनी शिकायत में अलकेमिस्ट एविएशन प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. बताया गया है कि उनको इस हादसे का बाद अलकेमिस्ट एविएशन की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी ही नहीं दी गयी. इसके अलावा चांडिल में जब वे लोग थे, तब भी परिजनों से मिलने के लिए अलकेमिस्ट एविएशन के प्रोपराइटर मृणाल कांति पाल नहीं आये. उन्होंने बताया है कि उनके भाई मृतक जीत शत्रु आनंद ने उन लोगों को बताया था कि अलकेमिस्ट एविएशन में अव्यवस्था है.
एविएशन की आेर से सोनारी में विमान का रखरखाव उचित तरीके से नहीं किया जाता है और बहुत सारे सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है. इधर, नीमडीह थाना प्रभारी सनतन तिवारी ने पुष्टि की है कि इस घटना में एक एफआइआर शुभ्रोदीप दत्ता के पिता की ओर से दायर किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसको लेकर किशोर आनंद की ओर से भी एक शिकायत की गयी है. लेकिन यह एफआइआर नहीं हो सकता है. जांच में इस पत्र और शिकायत को शामिल जरूर किया जायेगा और उन बिंदुओं पर जांच की जायेगी, जो शिकायत पत्र में लिखा गया है. अलकेमिस्ट एविएशन के मालिक मृणाल कांति पाल ने कहा कि हमारे ऊपर जितने आरोप लगाये गये है, वह पूरी तरह निराधार है. जांच के लिए हम पूरी तरह तैयार है. हमारी ओर से हर संभव जांच में सहयोग किया गया है. जहां तक परिजनों का आरोप है तो हम उस पर कोई सफाई देना नहीं चाहते हैं. इधर, चांडिल डैम में विमान के क्रैश करने की घटना को लेकर डीजीसीए की टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है. अब इंजन और अन्य अवशेष को भेजने की तैयारी की गयी है. वहीं, एएआइबी और एयर सेफ्टी समेत तमाम दल ने जांच को बंद कर दिया है. एविएशन के सारे विमानों को सील कर दिया गया है और किसी तरह का फ्लाइ करने पर रोक लगा दी गयी है.