रांची. रांची की मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम राजेन्द्र यादव है. वह खलारी थाना क्षेत्र के महावीर नगर का रहने वाला है.
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि गत 16 जुलाई की रात हरहु बसरिया निर्माणाधीन पुल पर धावा बोलकर पीएलएफआई के नक्सलियों ने भय एवं दहशत फैलाकर कार्यरत मजदूरों के साथ लेवी की मांग को लेकर मारपीट की गई थी. साथ ही निर्माण कार्य को बन्द करा दिया गया था. इस घटना को लेकर ठेकेदार के जरिये थाने में पीएलएफआई संगठन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. मामले के अनुसंधान के क्रम में पीएलएफआई कमांडर कृष्णा यादव एवं उनके दस्ता सदस्य राजेन्द्र यादव सहित अन्य की संलिप्तता पाई गई.
घटना के बाद से सभी उग्रवादी फरार थे. राजेन्द्र यादव के विरुद्द गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर राजेन्द्र यादव के घर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. राजेन्द्र यादव ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों का मोबाइल नम्बर पीएलएफआई एरिया कमांडर कृष्णा यादव को उपलब्ध कराता था. साथ ही उनके कहे अनुसार लेवी की रकम उठा कर कृष्णा यादव तक पहुंचाता था. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पूर्व से मैक्लुस्कीगंज में एक, मांडर में दो, लोहरदगा के कुडू में एक मामला दर्ज है.