Godda. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों को कमजोर करने के लिए उनका आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन ने घुसपैठियों को राज्य का स्थायी नागरिक बनने में मदद की. गोड्डा की जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) तथा कांग्रेस सरकार में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किया गया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सामूहिक एकता को टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको सावधान करने आया हूं, आपको जगाने आया हूं. आपको ज्यादा सावधान रहना है और याद रखना है कि एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं.’ पिछली लगभग सभी चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा बुलंद किया है.
झारखंड में घुसपैठ के खतरनाक स्तर तक पहुंचने का किया दावा
मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक हैं. कांग्रेस के शहजादे ने साफ कर दिया है कि वह एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. इनके पिताजी जब कांग्रेस के सर्वेसर्वा थे, तभी उन्होंने आरक्षण हटाने का ऐलान कर दिया था.’
उन्होंने कहा कि लेकिन तब एससी, एसटी और ओबीसी की एकजुटता के कारण वे बुरी तरह चुनाव हार गए और तब से आज तक कांग्रेस को कभी भी केंद्र सरकार में पूर्ण बहुमत नहीं मिला. गोड्डा की रैली में मोदी ने झारखंड में घुसपैठ के खतरनाक स्तर तक पहुंचने का दावा करते हुए घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ देने के लिए झामुमो नीत गठबंधन सरकार पर प्रहार किया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उन दोषियों को बाहर निकालूंगा जो आपके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते थे, भले ही वे ‘पाताल’ में छिपे हों.’