New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नमो ऐप के माध्यम से 20 नवंबर को होनेवाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और बूथ प्रमुखों की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का विश्वास दिलाया. उन्होंने कहा कि जब तक मतदान का वक्त खत्म नहीं हो जाता, तब तक आप लोगों का काम खत्म नहीं होगा. आखिरी के तीन दिन बचे हैं. पोलिंग बूथ पर पूरी ताकत लगा दीजिए. हर एक वोटर को वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ तक लाइए. मुझे विश्वास है कि भाजपा की सरकार आयेगी और हम एक बार फिर मिलेंगे. अपने चुनावी नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए एकता बहुत मूल्यवान है.
जब मैंने लोगों के बीच जाकर ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का विचार रखा, तो लोगों ने उसे तुरंत अपना लिया. यह विचार उनके मन में पहले से था. मैंने सिर्फ उसे आवाज दी है. विपक्ष को निशाने पर लेते पीएम ने कहा कि ये जातियों के खिलाफ बोलते हैं, जातियों को तोड़ने की बातें करते है. उनको पता है कि एससी, एसटी और ओबीसी की ताकत बहुत ज्यादा है. इसलिए ये हमारी एकता पर अलग से तरीके से वार कर रहे हैं. ये एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा रहे हैं. इनको लगता है कि इनके टुकड़े कर दो. हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के सशक्तिकरण का प्रयास कर रही है. लोग इस फर्क को महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी भाजपा के मजबूत सिपाही हैं. घर-घर जाकर लोगों से मिलें. उनके विचार जानें. केवल पर्चा देकर फॉर्मेल्टी नहीं करनी है ब