Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Pm Modi Visit Jamshedpur: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जमशेदपुर छावनी में रहेगी तब्दील, आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा 3000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवान रखेंगे नजर

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आयेंगे. वह टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. साथ ही गोपाल मैदान में आयोजित सभा में शामिल होंगे. इस दौरान उनका रोड-शो भी होगा. जमशेदपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते की हीट टीम के अलावा 3000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिलों और प्रशिक्षण केंद्र से 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन हीट टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गयी है. पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी द्वारा प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए सीनियर आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now