Ranchi. झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग की टीम सितंबर पहले हफ्ते में झारखंड के दौरे पर आ सकती है. आयोग की टीम रांची में सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी. दौरे की संभावित तिथियों को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से रांची में होटलों की उपलब्धता की जानकारी देते हुए अगस्त के अंतिम या सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक की तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया है.
साथ ही यह भी कहा है कि आयोग की इच्छा के मुताबिक किसी भी दिन दौरे की तिथि निर्धारित की जा सकती है. चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में पुनरीक्षित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि बढ़ा दी गयी है. पूर्व में पुनरीक्षित मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि 19 अगस्त निर्धारित की गयी थी. लेकिन, तकनीकी कारणों से इसे बढ़ा कर 27 अगस्त कर दिया गया है. फिलहाल, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की देख-रेख में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद सामने आयी त्रुटियों को दूर करने का काम चल रहा है.