Ranchi. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार की शाम 6.46 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचीं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन सहित केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अनुराग गुप्ता, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. सात बज कर एक मिनट पर राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू का काफिला एयरपोर्ट से निकल कर हिनू चौक, बिरसा चौक, हरमू रोड (राजपथ) होते हुए सीधे राजभवन पहुंचा. जहां राष्ट्रपति का राजभवन में राज्यपाल ने पुन: स्वागत किया. इसके बाद श्रीमती मुर्मू राजभवन में बनाये गये राष्ट्रपति सुईट में रात्रि विश्राम करने के बाद 20 सितंबर 2024 को दिन के साढ़े 10 बजे वे नामकुम स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंड्री एग्रीकल्चर (निसा) की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. जहां वे दिन के 12.30 बजे तक रहेंगी. इधर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला निकलने से 25 मिनट पहले हिनू चौक-बिरसा चौक-हरमू रोड से राजभवन तक ट्रैफिक पूरी तरह रोक दी गयी थी. राष्ट्रपति इससे पूर्व सुबह पौने दस बजे राजभवन परिसर में अवस्थित मूर्ति गार्डेन का उदघाटन करेंगी.
Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंड्री एग्रीकल्चर के शताब्दी समारोह में होंगी शामिल
Related tags :