FeaturedJamshedpur NewsSlider

Protest in Jamshedpur Anchal Office : कल्याणनगर व इंदिरा नगर के लोगों ने नोटिस की अंतिम तारीख पर नहीं दिया जवाब, अंचल कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन, मांगा समय

Jamshedpur. घर को तोड़े जाने के विरोध में भुइयांडीह के कल्याण नगर व इंदिरा नगर के लोगों ने जमशेदपुर अंचल कार्यालय में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. अंचल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के बाद अंचलाधिकारी मनोज कुमार से मुलाकात की और घर के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा. एनजीटी के आदेशानुसार, नदी किनारे 15 मीटर के परिधि में घर बनाकर रह रहे 145 लोगोंं को अंचल कार्यालय ने छह जुलाई को नोटिस जारी की थी. इसमें 14 दिनों की मोहलत देते हुए 20 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया था. शनिवार को बस्तीवासियों की ओर से अंचल कार्यालय द्वारा दिये गये नोटिस का जवाब देना था, लेकिन वे अंचल कार्यालय के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाये.

जानें क्या कहा अंचलाधिकारी ने

अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि तीन-चार माह पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशानुसार जल संसाधन विभाग, मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जिला प्रशासन का एक संयुक्त सर्वेक्षण हुआ था. इसके बाद नदी किनारे 15 मीटर की परिधि में रह रहे 145 लोगों को जेपीएलइ की नोटिस दी गयी थी. 20 जुलाई तक नोटिस का जवाब देना था. अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now