Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jamshedpur Breaking: जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास होंगी उम्मीदवार, अपनी बहू के लिए रघुवर दास ने लगाया वीटो, चाईबासा से गीता बलमुचू का नाम कंफर्म, पोटका से मीरा मुंडा पर संशय

Jamshedpur.बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी सीट का फॉर्मूला सामने आ गया है. झारखंड चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि झारखंड में जदयू को 2 सीट दी गई है- जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़. इसका मतलब है कि वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय 2024 में जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें, हिमंता बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान रांची में हैं. यहां शनिवार को शिवराज सिंह चौहान के रांची स्थित आवास पर झारखंड बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद सूत्रों से खबर निकलकर आ रही है कि जमशेदपुर पूर्वी से झारखंड के पूर्व सीएम और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास चुनाव लड़ेंगी. जानकारी हो, पूर्णिमा पेशे से पत्रकार रह चुकी हैं. टिकटों के बंटवारे को लेकर हुई गहन मंथन के बाद जमशेदपुर पूर्वी की सीट पर रघुवर दास की बहु को टिकट देने पर मुहर लग गयी. आलाकमान के पास शिवशंकर सिंह और अमरप्रीत सिंह का नाम पर काफी गहन विचार हुआ. लेकिन रघुवर दास ने अपने या अपनी बहू के लिए वीटो पावर लगा दिया था. पार्टी ने उनकी बहू को टिकट देने की घोषणा की है. बताया जाता है कि अब भाजपा के नेताओं को रघुवर दास की बहू के लिए चुनाव प्रचार करना होगा.
चाईबासा से गीता बलमुचू, खरसावां से सोनाराम बोदरा का नाम तय, पोटका से मीरा के नाम पर संशय

इसके अलावा हटिया से अजयनाथ शाहदेव और रांची से नवीन जायसवाल का नाम क्लियर हो गया है. इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सिमरिया के विधायक किशुन दास का टिकट काटकर, उज्जवल दास पर भरोसा जताया है. जबकि जामताड़ा से सीता सोरेन, चाईबासा से गीता बालमुचू और बरकट्ठा से अमित दास का नाम फाइनल है. आज देर शाम तक बीजेपी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी कर सकती है. हालांकि, बोकारो से बिरंची नारायण के नाम पर पेंच फंसा है, लेकिन उसे तय ही माना जा रहा है। सरायकेला से चंपाई सोरेन, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन और पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा का नाम भी तय है. लेकिन पार्टी के 2-3 नेताओं ने मीरा मुंडा के नाम पर लिखित आपत्ति दर्ज की है, जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व के पास फॉरवर्ड कर दिया है. वहीं, खरसावां से पार्टी ने सोनाराम बोदरा का नाम तय कर दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now