National NewsSlider

Rail Bonus: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के लिए कार्यकुशलता से जुड़े बोनस को मंजूरी दी

New Delhi. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11.72 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों के कार्यकुशलता से जुड़े बोनस के भुगतान को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. इसका लाभ दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के करीब 22500 कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि इसके तहत 17951 रुपये बोनस के तौर पर कर्मचारियों को दिया जायेगा. पिछले साल भी इसी तरह का बोनस मिला था. इसे लेकर कर्मचारियों में काफी ज्यादा उत्साह नहीं है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यह राशि रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, ‘पॉइंट्समैन’, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों को दी जाएगी. कार्यकुशलता से जुड़े बोनस का भुगतान रेलवे के कार्यक्षमता में सुधार की दिशा में काम करने के लिए रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now