जमशेदपुर : टाटानगर रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने शनिवार को क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने रेलवे की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने को कहा. क्राइम मिटिंग में रेल एसपी ने स्टेशन पर पूरी तरह से अपराध रोकने, नशाखुरानी पर रोक लगाने और ट्रेनों में स्कार्ट करने का आदेश दिया. लंबित कुर्की का निष्पादन प्राथमिकी के आधार पर करने और स्टेशन पर चौकसी रखने का सख्त निर्देश दिया. अपराध समीक्षा के दौरान एसपी ने सभी लंबित वारंट का भी निर्देश दिया.
एसपी ने कई थानेदारों की जमकर क्लास भी लगाई. एसपी ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वालों से ही थाना चलवाया जायेगा. सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है. थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें.
थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें. किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी. इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में बच्ची के साथ हुए बलात्कार, बच्चों के गायब होने जैसी घटनाओं को लेकर सचेत रहने को कहा और ऐसे तत्व जो लगातार स्टेश़न में विचरण कर रहे है, उसको रोककर पूछताछ करने को कहा है. चेतावनी दी कि अपराध का ग्राफ बढ़ा, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.