Breaking NewsJharkhand NewsNational News

झारखंड में बड़े सियासत फैसले की सुगबुगाहट : क्या हेमंत फिर संभालेंगे सत्ता ? सीएम चंपाई के सभी कार्यक्रम

  • इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक आज, लिए जा सकते हैं हस्ताक्षर

रांची. झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री 5 दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. उनकी रिहाई के बाद राज्य की सियासत गरमा गयी है. बुधवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक है. विधायक दल की बैठक बुलाये जाने के साथ ही घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिये. मुख्यमंत्री को मंगलवार को दुमका में योजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास व परिसंपत्ति के वितरण कार्यक्रम में जाना था. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उन्होंने अपना दुमका दौरा भी रद्द कर दिया. तीन जुलाई को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होनेवाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को पहले ही स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम और मंत्री को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण करना था.

सीएम आवास में विधायक दल की बैठक

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गठबंधन के के विधायकों की बैठक दिन के 11 बजे से कांके रोड स्थित सीएम आवास में बुलायी गयी है. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले विधायक को आमंत्रित किया गया है. बैठक के बाबत पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि गठबंधन विधायकों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की जायेगी. विधानसभा चुनाव पर भी रायशुमारी होगी. सरकार के कामकाज में क्या हुआ और आगे क्या करना है इस पर चर्चा होगी. विधायक दल की बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के विधायकों से हस्ताक्षर लिए जा सकते हैं.

इसके बाद परिस्थितियों को देखते हुए गठबंधन आगे बढ़ेगा. सूचना है कि इस बैठक में इंडिया गठबंधन कोई बड़ा निर्णय ले सकता है. कांग्रेस के विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन कर बैठक के संबंध में जानकारी दी गयी. सभी विधायकों से कहा गया है कि वह बैठक में अपनी उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और राजेश ठाकुर के बीच बातचीत के बाद विधायकों को इसकी सूचना मंगलवार की सुबह दी गयी. कांग्रेस के एक विधायक नेसे कहा, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को हमारी पार्टी ने हमें ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए कहा है. विधायक ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि गठबंधन को इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करनी है.

झामुमो प्रवक्ता ने कहा, बैठक का एजेंडा राज्य में ‘राजनीतिक घटनाक्रम’

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बैठक का एजेंडा राज्य में ‘‘राजनीतिक घटनाक्रम’’ है. झामुमो नेता मिथिलेश कुमार ने भी कहा कि बैठक आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.

बैठक में नेतृत्व के मुद्दे पर भी चर्चा की भी अटकलें

इस बीच, ऐसी अटकलें हैं कि बैठक में नेतृत्व के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके करीबी सहयोगी चंपई सोरेन को राज्य की बागडोर सौंपी गई थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now