Kiriburu. किरीबुरु के टेका प्वाइंट रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी में लकड़ी लोड किया जा रहा था. सूचना पर डीएफओ अभिरूप सिन्हा दल-बल के साथ स्थल पर पहुंचे, तो चालक ट्रेन लेकर भाग खड़ा हुआ. घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की बतायी गयी है. इसके बाद रेलवे और सारंडा में सक्रिय लकड़ी माफियाओं में खलबली मच गयी है. इस संबंध में डीएफओ ने कहा कि पकड़े जाने पर ट्रेन चालक पर कार्रवाई होगी.
जानकारी के अनुसार, सारंडा के ग्रामीणों ने डीएफओ को बताया कि किरीबुरु-करमपदा मार्ग पर कलैता गांव के समीप टेका प्वाइंट रेलवे क्रॉसिंग पर मेघाहातुबुरु खदान से लौह अयस्क लेकर गुजरने वाली मालगाड़ी बेवजह क्रॉसिंग पर घंटों खड़ी रहती है. इससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होता है. कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण गांव के गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी होती है. इस रेल मार्ग पर सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान से लौह अयस्क ढुलाई के अलावा रेलवे के किसी वाहन का परिचालन नहीं होता है.