Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Saryu Rai Report Card: जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड; विधानसभा के सभी सत्रों में जमशेदपुर से संबंधित 97 सवाल पूछे

Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने पंचम झारखंड विधानसभा के सभी सत्रों में जमशेदपुर से संबंधित 97 सवाल पूछे. ये सवाल मार्च 2020 से लेकर अगस्त 2024 के बीच के हैं और अल्पसूचित प्रश्न, तारांकित प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचना एवं निजी संकल्पों के विविध वर्गों में पूछे गये थे. सरयू राय ने विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य से संबंधित 109 सवाल पूछे.

ये सवाल भी अल्पसूचित प्रश्न, तारांकित प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचना एवं निजी संकल्पों की श्रेणी में शामिल हैं. बताया कि विधानसभा में विपरीत हालात में भी जनता से जुड़े मुद्दों को वह लगातार उठाते रहे. विधानसभा का सत्र कई दिनों तक चला ही नहीं. इन सबके बावजूद इतने सवाल पूछे गये. जमशेदपुर से संबंधित 2020 में अल्पसूचित प्रश्न 5, 2021 में 13, 2022 में 16, 2023 में 16 और 2024 में 10 कुल 60 सवाल पूछे. इन पांच वर्षों में उन्होंने तारांकित सवाल 24, ध्यानाकर्षण सवाल 7, निजी संकल्प से संबंधित 6, सब मिला कर 97 सवाल पूछे. पांच साल में राज्य से संबंधित 72 अल्पसूचित प्रश्न पूछे. इन पांच वर्षों में 24 तारांकित सवाल, 9 ध्यानाकर्षण सवाल और 4 निजी संकल्प से संबंधित सवाल पूछे गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now