Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Durga Puja: एसडीओ धालभूम ने विसर्जन घाटों का किया निरीक्षण, विसर्जन रुट, डेंजर जोन की समीक्षा कर दिये निर्देश

Jamshedpur. दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत सुवर्णरेखा व खरकई नदी के विभिन्न घाट में प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाट पर प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जिम्मेदारों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि विसर्जन के दिन आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं हो. अनुमंडलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विसर्जन के दिन ड्यूटी में तैनात संंबंधित सुपर जोनल व जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने ड्यूटी स्थल का दौरा कर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करायें. यदि किसी भी विसर्जन स्थल पर व्यवस्था में कोई कमी मिलती है तो अपने संबंधित नोडल अधिकारी से समन्वय बनाकर उन्हें दुरूस्त करा लें.

उन्होंने निर्देशित किया कि मूर्ति स्थल से लेकर विसर्जन मार्ग व विसर्जन स्थलों पर सभी तैयारियां पहले से ही दुरूस्त कर लिए जाएं जिससे शांतिपूर्ण व व्यवस्थापूर्ण ढंग से प्रतिमा का विसर्जन संपन्न कराया जा सके. उन्होंने बीडीओ, सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करायें. घाट पर पर्याप्त रोशनी, बेरीकेडिंग, साफ सफाई, गोताखोर, लाइफ जैकेट, विसर्जन रुट, डेंजर जोन आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विसर्जन घाटों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गहरे पानी में नहीं उतरे, जिससे अनहोनी की कोई संभावना बने. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी, साथ ही सभी विसर्जन का ड्रोन से निगरानी के अलावा सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी से भी नजर रखी जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now