पर्यटन,कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड तथा जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम के बीच मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा ( भा० प्र० से०) ने फुटबॉल किक मारकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। मौके पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर एवं टाटा मोटर्स के खेल अधिकारी गजेंद्र बहादुर सिंह, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मोहम्मद रफीक, जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के प्रबंधक रोहित सिंह, एथलेटिक संघ के सचिव रविंद्र मुर्मू,राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉलर योगेश शर्मा , रहमान और जेएफसी के कुशल प्रशिक्षक जगन्नाथ बेहरा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिला खेल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने गर्मजोशी के साथ प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय फुटबॉलरों और अतिथियों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 3 जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां की कुल 9 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें मुख्य रुप से पूर्वी सिंहभूम की – तीन टीमें, पश्चिमी सिंहभूम की- तीन टिमें और सरायकेला खरसावां की -तीन टिमें , अंडर 14 बालक वर्ग , अंडर 17 बालक वर्ग और बालिका वर्ग अंडर-17 की टीमें भाग ले रही हैं ।
*पहले दिन के मैच का परिणाम*
पहला मैच अंडर-17 बालिका वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के बीच खेला गया, इस शानदार प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने शानदार 7-0 जीत दर्ज की ।
अंडर – 14 बालक वर्ग में दूसरा मैच खेला गया इस मैच में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने पूर्वी सिंहभूम की टीम को 5 – 0 गोल से पराजित किया।