Jamshedpur. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 17 अगस्त से 28 सितंबर के बीच 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. दरअसल वजह ये है कि इस अवधि में चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य चलेगा.
टाटानगर से चलने यात्रियों पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. रद्द किये गये ज्यादातर ट्रेनें यहीं से चलेंगी.
कौन-कौन ट्रेनें रहेगी रद्द
1. टाटानगर- इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18109/18110) ये ट्रेन 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 व 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
2. राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस (18125/18126) ये ट्रेन भी 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
3. हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस (18175 व 18176) और (18175/18176) इस ट्रेन को भी 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को रद्द रखने का फैसला लिया गया है.
4.राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल (08167/08168) ये ट्रेन भी 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को नहीं चलेगी.
5.टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) ये ट्रेन भी 17, 24, 31 अगस्त और 07,14, 21 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
6.चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल (08163/08164) इसे 21, 28, अगस्त और 04, 11, 18, एवं 25 सितंबर को रद्द रखा गया है.
7. टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल (08133/08134) ये ट्रेन 18, 25, अगस्त और 01, 08, 15, 22 एवं 29 सितंबर को नहीं चलेगी
8.टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू स्पेशल (08145/08146) ये 21, 28, अगस्त और 04, 11, 18, एवं 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
9.टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू स्पेशल (08147/08148) ये 21, 28, अगस्त और 04, 11, 18, एवं 25 सितंबर को नहीं चलेगी.