Ranchi.झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी. इसके साथ ही झारखंड की बाकी बची 38 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे. इन 38 सीटों में 3 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, तो 8 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए.
29 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार
दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन का दौर शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.
वोटिंग 20 नवंबर को
दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना कराई जाएगी. झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 25 नवंबर को पूरी हो जाएगी.