Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआर रूंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत गुरूवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र पांच रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए आज के मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित तीस ओवर में सात विकेट खोकर 247 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से नितेश पासवान ने आठ चौके एवं तीन छक्के की मदद से 67 रन तथा कप्तान डेविड सागर मुंडा ने आठ चौकोे एवं तीन छक्के की सहायता से 56 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में सर्वोजीत डे ने 33 नाबाद रन तथा हर्ष बाजरा ने 29 रन बनाए. लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से विवेक चौरसिया, पियुष कुमार, अनिमेष सिंह, अजय प्रधान एवं अंकित मिश्रा को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 242 रन ही जुटा पाये. इस टीम की ओर से सौरभ गुप्ता ने एक चौका एवं छह छक्के की सहायता से 51 रन, ललित सिंह ने पांच चौके एवं एक छक्का की सहायता से 50 रन, पियुष कुमार ने आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 49 रन एवं कप्तान विवेक चौरसिया ने दो चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 41 रन बनाए. शाह स्पोर्ट्स की ओर से इशरार अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट तथा महेश सुलेंद्र दास ने 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए. डेविड सागर मुंडा, मंजर आलम एवं रोहन पासवान को एक-एक विकेट मिला.