Ranchi.राज्य में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की जायेगी. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की डीजीपी अनुराग गुप्ता 13 अगस्त को समीक्षा करेंगे. इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ दर्ज केस का अनुसंधान, अनुसंधान के लिए लंबित केस, फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा को लेकर तैयार प्रस्ताव और लंबित प्रस्ताव के बिंदुओं पर समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा इन बातों की भी समीक्षा की जायेगी कि अभियान के दौरान कितने फोर्स का उपयोग किया जा रहा है, कितने पुलिस बल तैनात हैं और अभियान को लेकर एसपी और उसके नीचे के अधीनस्थ अधिकारी किस तरह अपनी भूमिका निभा रहे हैं. समीक्षा के दौरान आये तथ्यों के आधार पर राज्य में नक्सल प्रभावित इलाके में शेष बचे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी.
नक्सलियों के खिलाफ तैयार होगी रणनीति, अभियान की डीजीपी करेंगे समीक्षा
Related tags :