Chakradharpur. धानापाली स्थित क्षतिग्रस्त पुल को सुरक्षा के मद्देनजर बंद करने को लेकर अधिकारियो ने ग्रामीणों संग बैठक की. इस दौरान बीडीओ शक्तिकुंज पांडे, डीएसपी जयदीप लकड़ा समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों ने धानापाली गांव के ग्रामीणों संग बैठक की. बीडीओ शक्तिकुंज पांडे व डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. सरकार द्वारा इस पुल का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण टीम ने पुल के कभी भी ध्वस्त होने की संभावना व्यक्त की है. प्रशासनिक आदेश के मुताबिक क्षतिग्रस्त पुल को पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि पुल बंद कर देने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी. पुल से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जराइकेला (ओडिशा) जाते हैं. ग्रामीणों की समस्या सुन अधिकारियों ने कहा की विपलकुदर होकर जाने वाली जर्जर सड़क को निर्माण के लिए रिपोर्ट सौंपी गयी है. जल्द ही उक्त सड़क का भी टेंडर निकल जायेगा. सुरक्षा के तहत धानापाली पुल को बंद किया जायेगा. मौके पर एसआई मयंक प्रसाद समेत भरत महतो, उमेश महतो समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Chakradharpur News: सुरक्षा के तहत बंद होगा धानापाली का क्षतिग्रस्त पुल, अधिकारियों ने धानापाली गांव के ग्रामीणों संग की बैठक
Related tags :