Breaking NewsCrime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में पार्क के लिए जमीन घेरने गयी थी टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम, विरोध के बाद लौटी

जमशेदपुर. बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में पार्क बनाने के लिए जमीन की घेराबंदी करने पहुंची टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. लोगों ने यहां टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम का विरोध किया और कहा कि वे लोग जमीन की घेराबंदी गलत तरीके से कर रहे है. इसके बाद पूरी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. बताया जाता है कि बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती के पास पार्क बनाने के लिए जमीन की घेराबंदी की जा रही है.

इस घेराबंदी के दौरान ही मंगलवार को टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम एक साथ पहुंची और जमीन की मापी करनी शुरू कर दी. इस दौरान अटल सामुदायिक केंद्र के पास बनाये गये मकान को भी तोड़ने की जरूरत होगी. उसका भी कुछ हिस्सा लेने की जरूरत होगी. इसके बाद लोगों ने विरोध तेज कर दी. लोगों ने कहा कि वे लोग ऐसा होने नहीं देंगे. पार्क बनाया जाये, लेकिन उसके लिए कोई मकान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाये. इस दरौान लोगों ने कहा कि जिस एरिया से पार्क बनाया जा रहा है, वहां से सिंगल रोड भी बनाया जा रहा है. बस्ती में प्रवेश करना मुश्किल होगा. इस कारण उसका रास्ता को लेकर भी बेहतर तरीके से सोचना चाहिए. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद टीम वापस लौट गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now