रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बाबूलाल जी याद रख लें आपको भाजपा न सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करेगी और न ही सीएम बनायेगी. रही बात अर्जुन मुंडा की तो वे राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो चुके हैं तो फिर यहां का सीएम का प्रभार क्या पीएम मोदी लेंगे. असम के सीएम के झारखंड दौरे पर झामुमो के महासचिव ने कहा कि हिमंता और भाजपा को आदिवासियों से प्रेम नहीं है. उन्हें सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन से चिढ़ है. हेमंत का नाम सुनते ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा की हिम्मत खत्म हो जाती है.
वहीं बाबूलाल मरांडी उछल कर पेड़ पर चढ़ जाते हैं और वहीं से ट्वीट करने लगते हैं. ओड़िशा के राज्यपाल के बेटे के कारनामे पर ये चुप्पी साध लेते हैं. श्री भट्टाचार्य प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. भट्टाचार्य ने मदरसों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि ये बार-बार झारखंड के मदरसों की बातें करते हैं, लेकिन उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व गुजरात में चल रहे मदरसों की बात नहीं करते. सर्वाधिक घुसपैठ त्रिपुरा में होती है, जहां ये आठ साल से शासन कर रहे हैं. आखिर झारखंड के मदरसों से इन्हें क्या दिक्कत है? ये तो भारत सरकार, राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के संयुक्त कार्यक्रम के तहत चल रहे हैं.