FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tinplate Division: टिनप्लेट डिवीजन के नये इआइसी उज्जवल चक्रवर्ती आज से संभालेंगे कामकाज, टाटा स्टील के सीएफओ सह इडी कौशिक चटर्जी को करेंगे रिपोर्ट

Jamshedpur. सोमवार से टाटा स्टील में समायोजित टिनप्लेट डिवीजन के नये इआइसी उज्ज्वल चक्रवर्ती कामकाज संभालेंगे. उज्ज्वल चक्रवर्ती टाटा स्टील के सीएफओ सह इडी कौशिक चटर्जी को रिपोर्ट करेंगे. अगस्त में ही उज्ज्वल चक्रवर्ती को टिनप्लेट डिवीजन में योगदान देने को कहा गया था. टिनप्लेट से पहले उज्ज्वल चक्रवर्ती टाटा स्टील और निप्पन स्टील की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी जेसीएपीसीपीएस के एमडी के तौर पर काम कर रहे थे. निवर्तमान टिनप्लेट डिवीजन के इआइसी रामदास नारायण मूर्ति (एनआर मूर्ति) एक दिसंबर को कंपनी से सेवानिवृत्त हो गये. सोमवार से उज्जवल चक्रवर्ती टिनप्लेट का पूरा कामकाज एक्जीक्यूटिव इंचार्ज (इआइसी) के तौर पर देखेंगे.

टाटा मोटर्स के नये जीएम एचआर प्रणव आज देंगे योगदान

टाटा मोटर्स के नये जीएम (एचआर) प्रणव कुमार सोमवार को योगदान देंगे. वे सीनियर जीएम जमशेदपुर को रिपोर्ट करेंगे. इससे पहले वे टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल पुणे प्लांट में जीएम (ईआर, सीएसआर एंड स्किल डेवलेपमेंट) के तौर पर कार्यरत थे. वर्तमान जीएम एचआर मोहन गंटा ने टाटा मोटर्स से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद प्रणव कुमार को जमशेदपुर प्लांट का नया जीएम एचआर बनाया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now