Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Chaibasa: CM हेमंत ने गुवा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, चंपाई पर बोले, कुछ लोग लड़ाई को छोड़ अलग राह चले गये, पर हमारी लड़ाई जारी है…

Gua.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार से झारखंड का कोयला का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये मांगने पर इडी और सीबीआइ को लगा दिया. झूठे आरोप लगा कर जेल भेज दिया. अब तो बाहर आ गया हूं. अब पूरे परिवार को जेल भेजने की योजना बना रहे हैं. मुख्यमंत्री रविवार को गुवा शहीद दिवस पर गुवा फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने चंपाई सोरेन की ओर इशारा करते हुए कहा कि अपने ही बीच में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लड़ाई को छोड़कर अलग राह चले गये. लेकिन हमलोगों ने खुद को समेटा और इस लड़ाई को जारी रखने का फैसला किया. हम लोग समय-समय पर अपनी ताकत को इकट्ठा करते हैं और अपना अधिकार भी लेते हैं. इस मौके पर उन्होंने 201.83 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग बहुत चतुर है. समाज ही नहीं आपका घर भी तोड़ने का काम करेंगे. वोट खराब करने का काम करेंगे. हम लोग योजना शुरू कर रहे हैं, तो इसमें भी ये लोग कहते हैं कि मोदी सरकार दे रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now