Jharkhand NewsSlider

लोहरदगा में पेड़ गिरने से दो भाईयों और हजारीबाग में दीवार में दबकर बच्चियों की मौत

लोहरदगा/हजारीबाग. जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के सीरम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेम्भूवा गाँव निवासी दो भाइयों की मौत पेड़ में दबकर हो गई. जानकारी के अनुसार सेम्भूवा गाँव निवासी कृष्णा तुरी के पुत्र सुधीर तुरी (21) एवं पुत्र राहुल तुरी (22) चंदवा से आ रहे थे,जिस क्रम में चंदवा थाना क्षेत्र के भुसाड़ के पास सूखे हुए सिसम का पेड़ का हिस्सा टूट कर गिरने से राहुल तुरी का घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गई.वही सुधीर तुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाया गया,.जहाँ से उसे रांची रिम्स रेफर किया गया.रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.

उधर दूसरी ओर हजारीबाग जिला के जिले के चुरचू प्रखंड के इंद्रा पंचायत में एक 10 साल के बच्चे की मौत दीवार गिरने से नीचे दबकर हुई. जबकि दो अन्य बच्चियां घायल हो गयी है. मृतक बच्चे का नाम अर्जुन रजवार है. वह बड़का बसाडीह गांव का रहने वाला है. घायल दोनों बच्ची का दायां पैर टूट गया है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

बड़का बसाडीह में दीवार के सामने एक बच्चा अंकुश रजवार और दो बच्ची जानी कुमारी और जानवी कुमारी खेल रही थी. इस दौरान अचानक दीवार गिर गयी, जिससे सभी बच्चे वहीं दब गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण व मृत बच्चे के परिजन वहां पहुचे और सभी को बाहर निकाला. तब तक एक बच्चे की मौत हो चुकी थी. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल थे. आनन फानन में सभी को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली, बीस सूत्री अध्यक्ष बालकुमार महतो, पूर्व मुखिया दशरथ महतो, झामुमो नेता नीलकंठ महतो, विष्णु महतो, ओम सिन्हा, बद्री साव, गंगेश्वर प्रसाद सहित अन्य लोग पहुंचे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now