Crime NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Verdict in Cyber Scam: बैंक अधिकारी बन करोड़ों की ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी दोषी करार, 23 को सजा पर फैसला

Ranchi. बैंक अधिकारी बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अदालत सभी दोषियों की सजा पर 23 जुलाई को सुनवाई करेगा. ED ने इस मामले के ट्रायल के दौरान कुल 24 गवाह कोर्ट में प्रस्तुत किये.

ये दिये गए दोषी करार

कोर्ट ने गणेश मंडल, उसके पुत्र प्रदीप मंडल, संतोष मंडल, उसके पुत्र पिंटू मंडल और अंकुश कुमार मंडल को दोषी करार दिया है. चार दोषी जमानत पर थे, जिन्हें कोर्ट के आदेश के बाद हिरासत में लिया चार दोषी जमानत पर थे, जिन्हें कोर्ट के आदेश के बाद हिरासत में ले लिया गया. वहीं एक दोषी अंकुश मंडल पहले से ही देवघर जेल में बंद है. सभी दोषियों पर फर्जी पते पर सिम कार्ड लेने और बैंक अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करके साइबर अपराध करने का आरोप सिद्ध हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now