Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur:यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला तथा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है: राम प्रकाश पांडे

 

जमशेदपुर के भवन निर्माण क्षेत्र की लोकप्रिय संस्थान समय कंस्ट्रक्शन के राम प्रकाश पांडे का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट है, यह बजट आने वाले समय में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है.

इस बजट में किसी भी तरह के लोक लुभावन घोषणाओं से परहेज किया गया है. यह बजट रोजगार देने वाला और रोजगार के लिए स्किल पैदा करने वाला, खेती के क्षेत्र में रिफॉर्म करने वाला, रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने वाला, आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में जो प्रयास चल रहा है, उसको गति देने वाला और हर तरह से भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को देखकर लाया गया बजट है.
यह बजट तात्कालिक रूप से भले ही निराश करने वाला दिखाई दे, लेकिन भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, आने वाला भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए और एक मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण करने की दिशा में लाया गया एक बजट है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now