Bihar NewsJharkhand NewsNational NewsPolitics

Jharkhand Politics: यशवंत सिन्हा ने की घोषणा, अटल विचार मंच लड़ेगा विधानसभा चुनाव, मंच का सदस्यता अभियान शुरू

Ranchi.अटल विचार मंच एक राजनीतिक दल है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों के साथ आगे बढ़ रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव में अटल मंच पूरे दम-खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. ये बातें पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहीं. वह रविवार को अटल विचार मंच के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा आज अपने मूल विचारों से भटक गयी है. दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर पुराने साथियों के साथ नाइंसाफी कर रही है.

विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से जरूरत पड़ी, तो गठबंधन किया जायेगा. कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन मंच के उम्मीदवार को पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतारा जायेगा. भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई जन मुद्दा नहीं है. वह केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में चुनाव से पहले राज्य का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में लगी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड में असम के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये बयान आपत्तिजनक हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि प्रदेश में सद्भाव बिगाड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई करें. उन्होंने अटल मंच के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह देश की एकता और अखंडता के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें.

सदस्यता अभियान का आगाज : अटल भवन में अटल मंच का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. यशवंत सिन्हा मंच के सदस्य बनाये गये. सदस्यता अभियान प्रभारी ने बताया कि पहले दिन लगभग दो हजार लोगों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की. यह संख्या तेजी से बढ़ेगी और पूरे झारखंड में अभियान चलाया जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now