National NewsSlider

Zakir Naik in Pakistan: भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक पहुंचा पाकिस्तान, बोला, इस्लाम में गोमांस खाना फर्ज नहीं, जिस मुल्क में रहें, वहां के कानून का करें सम्मान

New Delhi. भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक पाकिस्तान पहुंचा हैं. यहां पहुंचते ही गोमांस पर बड़ा बयान दे दिया. उसने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी के पत्रकार के साथ बातचीत में कहा, इस्लाम में गोमांस खाना फर्ज नहीं है. नाइक ने कहा, अगर इसके लिए कोई कानून बना है, तो उस कानून का पालन करना चाहिए. जाकिर नाइक से जब जिओ टीवी के पत्रकार ने भारत में गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर सवाल किया तो नाइक ने कहा, शरीयत के अनुसार आप जिस मुल्क में रह रहे हैं, वहां के कानून का सम्मान करना चाहिए.

नाइक ने कहा, हमें तबतक मुल्क के कानून का पालन करना चाहिए, जबतक कि कानून से अल्लाह या उसके रसूल के खिलाफ न जाए. अगर कानून नमाज पढ़ने से रोकता है, तो उसका विरोध करना चाहिए, लेकिन अगर किसी मुल्क में गोमांस पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो उसका हर हाल में पालन करना चाहिए. जाकिर ने कहा, गोमांस पर प्रतिबंध एक राजनीतिक मुद्दा है.

पाकिस्तान पहुंचने पर भगोड़ा जाकिर नाइक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पाकिस्तान ने मोस्ट वांटेड का माथा चूम कर स्वागत किया. इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर पाकिस्तान सरकार के टॉप नेताओं ने स्वागत किया. जाकिर के स्वागत में पाकिस्तान सरकार में पीएम के युवा कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशहूद और सचिव सैयद अता-उर-रहमान पहले से एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. जाकिर पर फूलों की वर्षा की गई. उसके स्वागत में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now