झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की लंबी छुट्टी को लेकर ब्यूरोक्रेसी एवं सरकार में तरह-तरह की चर्चाएं।
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह द्वारा ओल्ड पेंशन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से ही सरकार और मुख्य सचिव के बीच खटास अनुभव होने लगे थे ,और इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी थी। मुख्य सचिव के 15 दिन
की लंबी छुट्टी पर जाने को लेकर ब्यूरोक्रेसी और राजनीति के गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है।
राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह 15 दिनों की लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। मुख्यमंत्री को दिए गए आवेदन में उन्होंने छुट्टी का कारण व्यक्तिगत
बताया है। वैसे जो भी कारण हो वह 30 जून से ही छुट्टी पर हैं, क्योंकि
30 जून को हूल दिवस,एक जुलाई को रथ यात्रा और दो और तीन जुलाई को सचिवालय में शनिवार और रविवार की छुट्टी थी। इस तरह राज्य के मुख्य सचिव लगातार 19 दिनों तक छुट्टी पर रहेंगे। इतनी लंबी छुट्टी पर जाने के बारे में जानने के लिए उन्हें मोबाइल पर फोन किया गया।परंतु संपर्क नहीं हो पाया।
इधर, उनकी लंबी छुट्टी पर जाने को
लेकर ‘ ब्यूरोक्रेसी में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। पिछले दिनों ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर उनकी टिप्पणी को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। नाराजगी की भी बात कही जा रही है।
ए के मिश्र