एस.आर.रूंगटा ग्रुप चाईबासा द्वारा पैरा नेशनल चैंपियन विजय सुंडी को अत्याधुनिक रिकव धनुष उपलब्ध कराया
आज दिनांक 22.08.2022 को एस.आर.रूंगटा ग्रुप चाईबासा की ओर से Turtung तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुड़साईं में पैरा नेशनल चैंपियन श्री विजय सुंडी को एस
आर. रूंगटा ग्रुप के एस.के.पाठक (सीनियर जी.एम.)एवं किशन ठाकुर (सी.एस.आर) के द्वारा अत्याधुनिक रिकव धनुष उपलब्ध कराया गया l
एस.आर.रुंगटा ग्रुप के एस.के.पाठक ने कहा कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को रुंगटा ग्रुप की ओर से सहयोग किया जाता रहा है ताकि वे पदक हासिल कर पश्चिम सिंहभूम जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड एवं भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें l
साथ ही विजय सुंडी ने कहा कि मेरा आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं बेंगलुरु मजदूरी करने के लिए चला गया था परंतु पूर्व में मेरे प्रतिभा को देखते हुए मेरे कोच ने पुनः आर्चरी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया,जिस कारण मैंने अपना अभ्यास पुनः प्रारंभ कर इस वर्ष हरियाणा के जींद में हुए चौथे पैरा नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपने झारखंड के लिए 5 पदक हासिल किया l वर्तमान में एस.आर.रुंगटा ग्रुप के द्वारा अत्याधुनिक धनुष उपलब्ध करवाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नियमित अभ्यास से मैं पदक हासिल कर पाऊंगा l
इस अवसर पर तुरतुग(Turtung) तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेया, तेज नारायण देवगम, शैलेंद्र सांवैया, सुमित सिंकू, सलाहकार सिद्धार्थ पांडेया सहित काफी संख्या में प्रशिक्षण केंद्र के तीरंदाज उपस्थित थेl