Jamshedpur. बीआईटी में पढ़ने वाले जमशेदपुर के सौरभ सुमन ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने एक कागज के टुकड़े पर सुसाइड नोट लिखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुसाइड नोट में लिखा था-थैंक्यू पापा, थैंक्यू मम्मी, थैंक्यू प्रिंस चाचू… मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए, इतना पढ़ाने के लिए, अब मुझसे नहीं हो पा रहा है.
पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में लिखी बातों से ऐसा लगता है कि वह पढ़ाई ढंग से नहीं कर पा रहा था या उस पर जबरन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए दबाव डाला जा रहा था. पढ़ाई का दबाव नहीं झेल पाने के कारण ही उसने कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से झूल कर जान दे दी.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन रो-रो कर कह रहे थे. सौरभ ये तुमने क्या कर लिया. क्यों पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़ कर चला गया. पढ़ाई को लेकर तुम्हे कोई शिकायत थी, तो तुमने पहले क्यों नहीं बता. मां रो-रो कर कह रही थीं- बेटा अब हम किसके सहारे जीएंगे, हमें कौन देखेगा.
सौरभ बीआईटी मेसरा में इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन के सेकेंड ईयर का छात्र था और संस्थान के हॉस्टल नंबर 10 के कमरा नंबर 391 में रहता था. उसका शव गुरुवार की सुबह उसके कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटकता मिला. खबर फैलते ही पूरे कैंपस में सनसनी फैल गयी.
सौरभ टेल्को कॉलोनी का रहने वाला था. सौरभ के कुछ दोस्तों ने दबी जुबान से बताया कि बीते सेमेस्टर में उसे दो-तीन सब्जेक्ट में बैक लग गया था, जिससे वह काफी तनाव में रह रहा था. दोस्तों से कहा करता था कि काफी प्रेशर है, अब उससे नहीं हो पा रहा है. वह खुद को मिटा लेगा.