Crime NewsNational NewsSlider

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 14 अवैध टिकट दलालों को किया गया गिरफतार

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा सावन महीने में त्यौहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे आरक्षण टिकट की मांग को देखते हुए अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध दिनांक 29 जुलाई, 2024 को एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया ।

इस विशेष अभियान को गोपनीय रखते हुए तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) को और साथ में अपराध गुप्तचर शाखाओं को स्पेशल टास्क दिया गया तथा दिनांक 29 जुलाई, 2024 को तीनों मंडलों में एक साथ अलग-अलग शहरों (बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, नागपुर, नैनपुर, कोरबा, भिलाई, अनुपपुर, शहडोल, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, राजनांदगावं, डोगंरगढ़) में अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध रेड की कार्यवाही की गई। जिसके दौरान 14 अवैध टिकट दलालों को गिरफतार कर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया ।

इन अवैध टिकट दलालों के कब्जे से 3,08,617 (तीन लाख आठ हजार छः सौ सतरह) रूपये मूल्य के टिकटो की जब्ती की गयी ।

अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा वर्ष 2024 माह जून तक कुल 144 अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 42,90,614 रूपये के मूल्य की टिकटों की जब्ती की जा चुकी है । यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा l

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now