- कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) स्वासपुर में चल रही बहाली, गिरिडीह का युवक था पिंटू कुमार
Jadugora. कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) स्वासपुर में झारखंड उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली चल रही है. गुरुवार को यहां पहले दिन नौकरी के लिए 2000 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगायी. नौकरी पाने के उत्साह के बीच एक अत्यंत दुखद घटना भी सामने आ गयी. गिरीडीह जिला के केशवारी के रहने वाले पिंटू कुमार रजक भी अन्य अभ्यर्थियों के साथ नौकरी पाने के जज्बे में दम लगाकर दौड़ने लगे. समय रहते उसने 10 किमी की दौड़ भी पूरी कर ली, लेकिन दौड़ पूरी करने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र केंदाडीह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. लेकिन पिंटू ने एमजीएम पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अभ्यर्थी पिंटू कुमार के पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल टीम गठित की गई है, जो मौत के कारणों की जानकारी इकट्ठा करेगी. पिंटू के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गयी. फिलहाल पिंटू का शव यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल के शीतगृह में रखा हुआ है. सीटीसी एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि गिरिडीह के युवक पिंटू कुमार ने दौड़ में क्वालीफाई कर लिया था. लेकिन उमस के कारण उसका दम फूलने लगा. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लेकिन इस बात का बेहद अफसोस है कि युवक की मौत हो गयी है.