Jamshedpur. भाजपा गुरुवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेकर बुधवार को रांची लौटे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रत्याशियों की घोषणा दिल्ली में की जाएगी. बैठक में प्रत्याशियों के साथ ही चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है. वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा जल्दी ही प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि चुनाव की घोषणा होने के 48 घंटे के भीतर पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी.
जदयू को दो, लोजपा को एक सीट
एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। 81 में से 68 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी और 10 सीटें आजसू को मिलेगी. लोजपा भी इस चुनाव में अपनी भागीदारी की मांग पर अड़ी है. इससे मामला अटक गया है. जदयू के खाते में तीन सीट गई है. लोजपा जिद पर रही तो जदयू को दो, लोजपा को एक सीट मिलेगी.
एनडीए में सीट शेयरिंग में इस बार नया प्रयोग
एनडीए में सीट शेयरिंग में इस बार एक नया प्रयोग हो रहा है. दरअसल, आजसू बड़कागांव सीट से अपने नेता रोशनलाल को लड़ाना चाहता था. आजसू के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के भाई रोशनलाल पहले भी आजसू टिकट पर यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. मामला फंसा तो तय हुआ कि रोशनलाल बड़कागांव से ही लड़ेंगे, लेकिन भाजपा के टिकट पर. अब वे भाजपा की सदस्यता लेंगे, इसके बाद बड़कागांव से पार्टी उन्हें प्रत्याशी घोषित करेगी.